जमशेदपुर : बिष्टुपुर सीएच एरिया निवासी कारोबारी मनोज कांवटिया की एक युवती के साथ तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की मांग की गयी है. कारोबारी मनोज कांवटिया की पत्नी के नाम भेजे गये गुमनाम पत्र में प्रकाश सिंह द्वारा रुपये की मांग की गयी है. पत्र में प्रकाश सिंह का मोबाइल नंबर भी दिया गया है. वहीं युवक द्वारा फोन पर भी रुपये नहीं देने पर धमकी दी गयी और गाली-गलौज किया गया.
मनोज कांवटिया ने बिष्टुपुर थाने में शिवानी और प्रकाश सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया है कि यह बदमाश पिछले 10 दिनों से उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रहा है. उन्होंने बताया है कि 10 दिनों पूर्व दो युवक उनके घर आये और पत्नी को बताया कि उनका पति शिवानी नाम की युवती के साथ दिल्ली और मुंबई घूम रहा हैं.
उस समय मैं कमरे में आराम कर रहा था. पत्नी ने भीतर आकर मुझे यह बात बतायी और जब तक मैं बाहर निकला दोनों फरार हो गये. बाद में युवकों ने पत्नी के नाम पत्र में तस्वीर भेजकर 15 लाख की मांग रखी. मनोज कावंटिया के अनुसार बदमाश युवती के साथ उसका नाम जोड़कर बदनाम करने की धमकी देकर रंगदारी में 15 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. शिकायत पर बिष्टुपुर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मोबाइल नंबर के माध्यम से युवक का पता लगा रही है.
Post by : Pritish Sahay