Loading election data...

एक माह में मिले मलेरिया के नये 15 मरीज, कर्मचारियों का जागरूकता अभियान जारी

जुलाई माह में सबसे अधिक मलेरिया के 245 मरीजों की जांच बारीडीह स्थित मर्सी अस्पताल में हुई

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 6:19 PM

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी मलेरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शहर के विभिन्न अस्पतालों द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार शहरी क्षेत्रों में सिर्फ जुलाई माह में 453 लोगों की मलेरिया की जांच की गयी. इसमें मलेरिया के नये 15 मरीज मिले हैं. जुलाई माह में सबसे अधिक मलेरिया के 245 मरीजों की जांच बारीडीह स्थित मर्सी अस्पताल में हुई है. इसमें 14 मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं लाइफ लाइन नर्सिंग होम में 36 मरीजों की जांच हुई थी, जिसमें मलेरिया के एक मरीज मिला था. इसे देखते हुए मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. मुसाबनी व डुमरिया प्रखंड में मलेरिया के मरीज सालों भर मिल रहे हैं, जिस पर विभाग की तरफ से अध्ययन भी किया जा रहा है.

एमजीएम सहित कई अस्पताल नहीं दे रहे रिपोर्ट

कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम सहित शहरी क्षेत्र में चल रहे कई प्राइवेट अस्पताल भी मलेरिया की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को नहीं दे रहे हैं. इसे लेकर सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने एक बार फिर पत्र लिखा जा रहा है. दरअसल सिविल सर्जन की ओर से जिले के सभी निजी व सरकारी अस्पतालों को मलेरिया की रिपोर्ट बनाकर राज्य स्वास्थ्य विभाग को भेजना है, लेकिन एमजीएम सहित अन्य कई अस्पतालों द्वारा रिपोर्ट नहीं देने के कारण इसकी सही रिपोर्ट भेजने में परेशानी हो रही है.कोट –

बरसात के मौसम में मच्छर जनित बीमारियां बढ़ जाती हैं. इसको देखते हुए विभाग की ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही सर्च अभियान चलाया जा रहा है.- डॉ जुझार मांझी, सिविल सर्जन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version