प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान

जमशेदपुर.उपविकास आयुक्त ने बुधवार को बैठक कर पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार 26 सितंबर से 2 अक्तूबर तक जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाने पर विचार-विमर्श किया. शहरी क्षेत्र में सफाई में जमा हुए कचरे को डंप करने की समस्या पर डीडीसी ने कहा कि कचरों को एक स्थान पर जमा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2014 3:39 AM
जमशेदपुर.उपविकास आयुक्त ने बुधवार को बैठक कर पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार 26 सितंबर से 2 अक्तूबर तक जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाने पर विचार-विमर्श किया.
शहरी क्षेत्र में सफाई में जमा हुए कचरे को डंप करने की समस्या पर डीडीसी ने कहा कि कचरों को एक स्थान पर जमा कर रखें. निकाय द्वारा उसे उठा कर तय स्थानों पर फेंका जायेगा. उन्होंने कहा कि मनरेगा के वार्षिक प्लान में जहां सोक पीट की योजनायें ली गयी हैं उसका प्रस्ताव भेंजे, उ बैठक में पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव के निर्देशानुसार सफाई अभियान के लिए 13 वें वित्त आयोग या बीआरजीएफ की राशि खर्च करने की बात कही गयी. बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी, जिला अभियंता, कई पार्षद, जेएनएसी पदाधिकारी उपस्थित थे.
प्रधान सचिव ने तय किये हैं सप्ताह भर के कार्यक्रम
25 सितंबर- पंचायत स्वच्छता अनुश्रवण समिति का गठन, सप्ताह के कार्यक्रम की जानकारी देना तथा 2 अक्तूबर को होने वाले स्वच्छ ग्राम सभा की नोटिस करना

26 सितंबर- अपने-अपने घर की सफाई
27 सितंबर– अपने-अपने गाय, बकरी पालने वाले स्थान की सफाई त्न 28 अक्तूबर- सड़क और बाजार की साफ-सफाई त्न29 सितंबर- पंचायत भवन, सरकारी कार्यालय, कार्यालय परिसर, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी, सामुदायिक भवनों की साफ-सफाई
30 सितंबर- नदी, हैंडपंप, बोरवेल, पानी टंकी की साफ-सफाई त्न1 अक्तूबर – नाले की सफाई त्न2 अक्तूबर- स्वच्छ ग्राम सभा

Next Article

Exit mobile version