शीघ्र शुरू होगी सिवरेज-ड्रेनेज योजना
जमशेदपुर. नगर विकास विभाग द्वारा प्रथम चरण में जमशेदपुर अक्षेस , मानगो अक्षेस , जुगसलाई नगर पालिका एवं आदित्यपुर नगर पर्षद क्षेत्र के लिए सिवरेज-ड्रेनेज योजना को मंजूरी प्रदान की गयी है. प्रथम चरण में जमशेदपुर- आदित्यपुर के चारों निकाय समेत पूरे राज्य के 13 निकायों में योजनाओं को मंजूरी दी गयी है. चारों समेत […]
जमशेदपुर. नगर विकास विभाग द्वारा प्रथम चरण में जमशेदपुर अक्षेस , मानगो अक्षेस , जुगसलाई नगर पालिका एवं आदित्यपुर नगर पर्षद क्षेत्र के लिए सिवरेज-ड्रेनेज योजना को मंजूरी प्रदान की गयी है. प्रथम चरण में जमशेदपुर- आदित्यपुर के चारों निकाय समेत पूरे राज्य के 13 निकायों में योजनाओं को मंजूरी दी गयी है. चारों समेत राज्य के 13 निकाय क्षेत्र में सिवरेज-ड्रेनेज योजना के लिए डीपीआर राज्य स्तर पर तैयार किया जायेगा.
13 निकायों में योजना के लिए कंसल्टेंट बहाल कर दिये गये हैं. इस मुद्दे पर बुधवार को रांची में नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने निकायों के विशेष पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, जुगसलाई नगर पालिका और मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में 13 निकायों के लिए योजना की मंजूरी तथा कंसल्टेंट बहाल होने की जानकारी नगर विकास सचिव ने दी. साथ ही नौ माह के अंदर डीपीआर पूर्ण कर टेंडर कर काम शुरू कर देने का समय तय किया गया.