रेलकर्मियों को 78 दिन का बोनस

जमशेदपुर: दपू रेलवे के 88 हजार और देश के 14 लाख रेलकर्मियों को 78 दिनों का प्रोडक्टिव लिंक बोनस (पीएलबी) देने की घोषणा शुक्रवार को की गयी. ... इसके तहत 2013-14 के लिए उत्पादन संबद्ध बोनस के रूप में कर्मचारियों को 8975 रुपये मिलेगा. दुर्गापूजा से पूर्व रेलकर्मियों के बैंक एकाउंट में राशि पहुंच जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2014 4:55 AM

जमशेदपुर: दपू रेलवे के 88 हजार और देश के 14 लाख रेलकर्मियों को 78 दिनों का प्रोडक्टिव लिंक बोनस (पीएलबी) देने की घोषणा शुक्रवार को की गयी.

इसके तहत 2013-14 के लिए उत्पादन संबद्ध बोनस के रूप में कर्मचारियों को 8975 रुपये मिलेगा. दुर्गापूजा से पूर्व रेलकर्मियों के बैंक एकाउंट में राशि पहुंच जायेगी. रेलवे बोर्ड के निदेशक के. शंकर के हस्ताक्षर युक्त एक सकरुलर दपू रेलवे जीएम को भेज दिया गया है.

इधर, चक्रधरपुर डिवीजन में 22 हजार रेल कर्मियों और टाटानगर के साढ़े पांच हजार रेलकर्मियों को इसका लाभ मिलेगा. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के जवानों को यह बोनस नहीं मिलेगा.