कृषि को उद्योग का दर्जा देंगे
कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर में कहा जमशेदपुर : राज्य के कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को कहा कि राज्य में जल्द ही नयी कृषि नीति बनेगी. इस नीति में कोई कमी नहीं रहे, इसलिए आठ अक्तूबर को रांची में विभागीय सचिव, चेंबर, कृषि उत्पादन समिति, किसान प्रतिनिधियों की बैठक बुलायी गयी है. […]
कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर में कहा
जमशेदपुर : राज्य के कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को कहा कि राज्य में जल्द ही नयी कृषि नीति बनेगी. इस नीति में कोई कमी नहीं रहे, इसलिए आठ अक्तूबर को रांची में विभागीय सचिव, चेंबर, कृषि उत्पादन समिति, किसान प्रतिनिधियों की बैठक बुलायी गयी है. श्री गुप्ता कदमा स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार की मंशा है कि राज्य के किसानों को प्रोत्साहित किया जाये. उनकी जीवन शैली में गुणात्मक सुधार लाये जाये. इसलिए कृषि को उद्योग का दर्जा देने पर विचार किया गया है. मुख्यमंत्री ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि किसान, व्यापारियों को कैसे सुविधा मिले. इस पर वह नजर रखेंगे. साथ ही काम नहीं करनेवाले और भ्रष्ट अधिकारी पर मेरा ध्यान होगा. जरूरत पड़ी, तो स्वयं औचक निरीक्षण भी करेंगे. उद्देश्य है कि अच्छे व्यापारी व किसानों को सम्मान मिले. लेकिन गड़बड़ी करने पर सजा भी मिलेगी.
किसी को बेघर करने की कोई योजना नहीं : मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आवास बोर्ड की जमीन और आवास से अवैध दखलकारों को तुरंत बेघर करने की कोई योजना नहीं है. नौ अक्तूबर को रांची में सचिव, निदेशक समेत आवास बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी.
एनएच-33 पर 24घंटे एंबुलेंस सेवा शुरू
सांसद विद्युत वरण महतो के आग्रह पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एनएच-33 पर 24 घंटे ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से लैस एंबुलेंस की व्यवस्था करायी है. गालूडीह के पास एंबुलेंस तैनात किया गया है. वहीं एनएच 33 क्षेत्र में पड़ने वाले थानों में एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है. ऐसी स्थिति में एनएच-33 पर दुर्घटना होने पर हेल्पलाइन नंबर 1033 (टोल फ्री) पर फोन करना होगा. इसके बाद एंबुलेंस तत्काल हाजिर हो जायेगा. घटनास्थल से नजदीकी अस्पताल या नर्सिग होम में घायल को पहुंचाया जायेगा.