कृषि पदाधिकारी की हार्ट अटैक से मौत

जमशेदपुर : जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता (50) की बुधवार को सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गयी. बोकारो से परिवार वालों के आने के बाद शव को उनके पैतृक घर लातेहार ले जाया गया. श्री गुप्ता ढाई साल से जमशेदपुर में पदस्थापित थे और डिमना चौक के नजदीक एक किराये के मकान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2014 6:59 AM
जमशेदपुर : जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता (50) की बुधवार को सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गयी. बोकारो से परिवार वालों के आने के बाद शव को उनके पैतृक घर लातेहार ले जाया गया. श्री गुप्ता ढाई साल से जमशेदपुर में पदस्थापित थे और डिमना चौक के नजदीक एक किराये के मकान में अकेले रहते थे. पड़ोसियों एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के अनुसार अरुण कुमार गुप्ता डिमना चौक स्थित घर में थे. सुबह लगभग चार बजे हार्ट अटैक से उनकी तबीयत बिगड़ गयी.
साथ में रहने वाले चालक व एक स्टाफ उन्हें ब्रह्मनंद अस्पताल ले गये. चिकित्सकों ने गाड़ी बैठे हालत में जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया. हालांकि कुछ लोगों ने ब्रrानंद अस्पताल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए डीसी से फोन पर शिकायत भी की. ब्रrानंद अस्पताल द्वारा डेथ सर्टिफिकेट देने से इनकार करने पर श्री गुप्ता को एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की. एमजीएम अस्पताल में कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता, एसडीओ प्रेम रंजन, अंचलाधिकारी प्रभात भूषण समेत अन्य पदाधिकारी पहुंच गये.
चाईबासा में रहने वाले एक रिश्तेदार तथा बोकारो से पत्नी, पुत्र व पुत्री भी एमजीएम अस्पताल पहुंचे. निधन की जानकारी मिलते ही बोकारो से पत्नी, पुत्र व पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था. एमजीएम अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा गया.पोस्टमार्टम के बाद परिवार वाले शव को लातेहार लेकर चले गये हैं.
आज परिवार को साथ लेकर दुर्गापूजा मनाने लातेहार जाने वाले थे. हंसमुख स्वभाव के जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता कई दिनों से बोकारो से परिवार को लेकर लातेहार स्थित पैतृक घर जाना चाहते थे, लेकिन व्यस्तता के कारण छुट्टी नहीं मिल रही थी. मंगलवार की शाम उपायुक्त ने छुट्टी प्रदान की थी और बुधवार की सुबह तीन-चार बजे वह पत्नी के पास बोकारो जाने वाले थे.
कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता परिजन से मिले, शोक जताया. जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता के निधन की जानकारी मिलने पर झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बन्ना गुप्ता एमजीएम अस्पताल पहुंचे. शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया. मंत्री श्री गुप्ता के अलावा डीसी अमिताभ कौशल, डीडीसी लालमोहन महतो, धालभूम एसडीओ प्रेम रंजन, कृषि निदेशक देव प्रसाद साव, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी एके झा, सहायक पदाधिकारी रंजीत दास समेत अन्य मौजूद थे. मालूम हो कि कृषि मंत्री ने बुधवार को विभागीय बैठक रखी गयी थी. कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता के निधन पर जिला प्रशासन के पदाधिकारियों में शोक की लहर फैल गयी.

Next Article

Exit mobile version