13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएसपीडीएल यूनियन में 20 के बाद होगी वार्ता

जमशेदपुर: टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल) वर्कर्स यूनियन को कई दिनों से बंद रखा गया था. मेडिकल की सुविधाओं में होने वाली कटौती को लेकर यह संकेतात्मक आंदोलन चल रहा था. बुधवार को यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय यूनियन कार्यालय पहुंचे और वहां ऑफिस बियररों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीएसपीडीएल) वर्कर्स यूनियन को कई दिनों से बंद रखा गया था. मेडिकल की सुविधाओं में होने वाली कटौती को लेकर यह संकेतात्मक आंदोलन चल रहा था.

बुधवार को यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय यूनियन कार्यालय पहुंचे और वहां ऑफिस बियररों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान मुख्य तौर पर मेडिकल की सुविधाओं को लेकर चर्चा की गयी. अध्यक्ष ने कहा कि 20 जून तक मैनेजमेंट के अधिकारी जमशेदपुर में नहीं होंगे. 20 जून के बाद बातचीत संभव हो सकेगी.

इस दौरान यह बातें रखी गयी कि बाहर से दवा लेने का प्रावधान था, जिससे क्वालिटी दवा भी मिल जाती थी और हर स्तर के लोगों को इसका लाभ मिलता था. लेकिन यह छिन ली गयी, जो आपत्तिजनक है. इस पर अध्यक्ष ने कहा कि बातचीत की जायेगी.

क्यों बंद की गयी सुविधा
टीएसपीडीएल मैनेजमेंट ने यूनियन को बताया है कि जिस दुकान से दवा लेने का प्रावधान तय किया गया था, उस दुकान से एक-एक कर्मचारी ने सर्दी-खांसी की दवा में एक साल में एक-एक लाख रुपये की दवा ले ली है, जिससे मैनेजमेंट को नुकसान हुआ है. इसके बाद यह कदम उठाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें