जमशेदपुर: जिले के उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल बुधवार को मतदाता सूची में हुई गड़बड़ियों की जांच और बीएलओ सेंटर का दौरा करने के लिए खुद मानगो जवाहरनगर 13 नंबर रोड पहुंच गये. उन्होंने सेंटर में चल रहे कार्य को खुद देखा और पाया कि वहां काफी ढिलाई से काम चल रहा है. उपायुक्त के आते ही वहां हड़कंप मच गया.
उपायुक्त वहां के अधिकारियों को सुस्त कार्रवाई के लिए फटकार भी लगायी और बाद में गलत इंट्री की जांच करने के लिए खुद सैंपल सर्वे करने के लिए निकल गये. वे मकान नंबर 26 में पहुंचे तो वहां पाया कि एक व्यक्ति का नाम गलत चढ़ा हुआ है. इसके बाद पाया कि वहां के आसपास के सीरियल नंबर 66, 74 और 81 में व्यक्ति रहता ही नहीं है बल्कि नाम मतदाता सूची में चढ़ा दिया गया है, जिसको तत्काल हटाने के निर्देश दिये गये. करीब 45 मिनट तक उन्होंने सघन जांच की.
इस दौरान वहां एडीसी सह जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा के रॉल ऑब्जार्वर गणोश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एमएम प्रसाद, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सीओ प्रभात भूषण, बूथ पर्यवेक्षक सह जनसेवक सुराई मार्डी, बीएलओ मो इदरीस मौजूद थे.