चार सदस्यीय टीम जांचेगी अर्जुन मुंडा का जाति प्रमाण पत्र
जमशेदपुर : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के जाति प्रमाण पत्र की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी का गठन डीसी के आदेश पर किया गया है. चार सदस्यीय जांच टीम में डीडीसी डॉ लाल मोहन महतो, आइटीडीए के डायरेक्टर परमेश्वर भगत, धालभूम के एसडीओ प्रेम रंजन और […]
जमशेदपुर : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के जाति प्रमाण पत्र की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी का गठन डीसी के आदेश पर किया गया है. चार सदस्यीय जांच टीम में डीडीसी डॉ लाल मोहन महतो, आइटीडीए के डायरेक्टर परमेश्वर भगत, धालभूम के एसडीओ प्रेम रंजन और जिला कल्याण पदाधिकारी आशीष कुमार सिन्हा को शामिल किया गया है.
गौरतलब है कि पूर्व सांसद बागुन सुंब्रुई और पश्चिम सिंहभूम जिला के महुलताई निवासी (पूर्व सैनिक) लालजी राम ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के जाति प्रमाण पत्र पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की थी. इनकी शिकायत पर रांची स्थित आयोग के कार्यालय के रिसर्च ऑफिसर एसआर त्रिया ने कोल्हान आयुक्त को पत्र लिखा था.
कोल्हान आयुक्त ने डीसी को पत्र लिख कर मामले की जांच कराकर रिपोर्ट मांगी हैं. मामले की शिकायत सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, राज्यपाल, मुख्य सचिव सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों से भी की गयी है.