एसी में गंदगी पर यात्री बिफरे
जमशेदपुर/गोमो. नयी दिल्ली से पुरी जा रही डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के यात्रियों ने बुधवार को गोमो स्टेशन पर ढाई घंटे तक हंगामा किया. वे एसी कोच के शौचालय में गंदगी, बोगी में पानी की कमी तथा गंदा बेडरोल देने के चलते नाराज थे. यात्रियों ने टीटीइ तथा कोच अटेंडेंट पर कई गंभीर आरोप लगाय़े इस […]
जमशेदपुर/गोमो. नयी दिल्ली से पुरी जा रही डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के यात्रियों ने बुधवार को गोमो स्टेशन पर ढाई घंटे तक हंगामा किया. वे एसी कोच के शौचालय में गंदगी, बोगी में पानी की कमी तथा गंदा बेडरोल देने के चलते नाराज थे.
यात्रियों ने टीटीइ तथा कोच अटेंडेंट पर कई गंभीर आरोप लगाय़े इस दौरान कैरेज विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर भुवनेश्वर यादव को ट्रेन खुलवाने का प्रयास करते देख उन्हें जबरन बोगी में घुसा कर बंधक बना लिया़ यात्रियों का कहना था कि एसएसइ यहीं रहें, तुरंत गोमो के सभी अधिकारी वहां पहुंच जायेंग़े यात्रियों ने शौचालय की सफाई होने के बाद ही श्री यादव को छोड़ा़ यात्री अनुराग तथा कुणाल जैन ने बताया कि नयी दिल्ली में ही यात्रियों को बदबूदार बेडरोल दिया गया था.
कोच अटेंडेंट रात में शराब पी रखी थी़ वह कोई बात सुनने को तैयार नहीं था़ इलाहाबाद में बोगी में पानी नहीं रहने तथा बेडरोल की शिकायत की गयी. यहां तक कि ऑनलाइन शिकायत भी की गयी, परंतु गोमो तक कोई कार्रवाई नहीं हुई़ अंतत: यात्रियों को हंगामा पर उतरना पड़ा. चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन ट्रेन गोमो स्टेशन पर अलसुबह 4.20 बजे पहुंची. इसके खोले जाने के बाद प्लेटफॉर्म से चार बोगी आगे निकलते ही यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी.
यात्रियों की मांग पर ट्रेन को बैक कर प्लेटफॉर्म पर लाया गया़ मौके पर पहुंचे कैरेज विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर भुवनेश्वर यादव व स्टेशन मास्टर मेहंदी हसन की यात्रियों ने जमकर फजीहत की. महिलाएं अधिक नाराज दिखीं. एक महिला यात्री ने रेल अधिकारी से कहा कि वह शौचालय में कोई दस मिनट बैठ जायें तो एक हजार रुपये देगी. गंदगी के कारण हंगामा होने की खबर सुन अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एलसी मिश्र भी स्टेशन पहुंच़े डॉ मिश्र, आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार तथा रेल थानेदार बैजू उरांव के समझाने पर यात्री शांत हुए. लिखित शिकायत के बाद ट्रेन पौने सात बजे गंतव्य की ओर रवाना हुई़