7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अर्थिग वायर को बना लिया दुकान का हिस्सा

उपायुक्त के आदेश पर एडीसी सुनील कुमार, एसडीओ प्रेम रंजन, अंचलाधिकारी सह टाटा लीज उप समाहर्ता प्रभात भूषण की टीम ने टाटा स्टील के पदाधिकारियों के साथ साकची, बिष्टुपुर, सिदगोड़ा एवं बारीडीह के बाजारों का निरीक्षण किया. बिष्टुपुर बाजार में स्थित कपड़े की छोटी दुकान में सीलिंग से लेकर फर्श तक एक पाइप लगा हुआ […]

उपायुक्त के आदेश पर एडीसी सुनील कुमार, एसडीओ प्रेम रंजन, अंचलाधिकारी सह टाटा लीज उप समाहर्ता प्रभात भूषण की टीम ने टाटा स्टील के पदाधिकारियों के साथ साकची, बिष्टुपुर, सिदगोड़ा एवं बारीडीह के बाजारों का निरीक्षण किया. बिष्टुपुर बाजार में स्थित कपड़े की छोटी दुकान में सीलिंग से लेकर फर्श तक एक पाइप लगा हुआ था.

छानबीन में पाया गया कि बिजली पोल का सपोर्टिग तार (अर्थिग वायर) अंदर कर दुकान बना ली गयी है . सपोर्टिग तार नजर न आये इसके लिए उसकी सज्जा कर दी गयी है. निरीक्षण में पाया गया कि कई दुकानें बिना अनुमति की दोमंजिला बना ली गयी हैं, जबकि कई दुकानों का अवैध तरीके से एक्सटेंशन कर लिया गया है. साथ ही बिष्टुपुर, साकची में रास्ते को घेर कर दुकान बना लिया गया है.

टीम ने निरीक्षण में पाया कि सिदगोड़ा एवं बारीडीह बाजार में मेंटनेंस कार्य की आवश्यकता है. जिला प्रशासन ने सभी बाजारों में आवंटित दुकानों की सूची मांगी है. जांच के बाद टीम अपनी रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें