सिदगोड़ा टाउन हॉल: मानव जाति के लिए प्रभु का द्वार हमेशा खुला
जमशेदपुर: प्रभु यीशु ने अपने द्वार समस्त मानव जाति के लिए खोल रखे हैं. अब मनुष्य को तय करना है कि उन्हें किस स्थिति और किस रूप में उस द्वार को पार करते हुए प्रभु के पास जाना है. प्रभु यीशु द्वारा बनाये गये रीतियों का चयन करनेवाले मनुष्यों को उनका आशीष अवश्य प्राप्त होता […]
जमशेदपुर: प्रभु यीशु ने अपने द्वार समस्त मानव जाति के लिए खोल रखे हैं. अब मनुष्य को तय करना है कि उन्हें किस स्थिति और किस रूप में उस द्वार को पार करते हुए प्रभु के पास जाना है.
प्रभु यीशु द्वारा बनाये गये रीतियों का चयन करनेवाले मनुष्यों को उनका आशीष अवश्य प्राप्त होता है. उक्त बातें गुरुवार को अमेरिका से आये पास्टर ग्लेड हिल ने इटरनल लाइट फाउंडेशन चर्च बागुननगर के तीन दिवसीय वार्षिक समारोह के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं.
सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक समारोह में शामिल होने के लिए झारखंड इएलएम चर्च से जुड़े गुमला, रांची, सरायकेला, जादूगोड़ा समेत अन्य कई क्षेत्रों से 250 से अधिक लोग यहां पहुंचे हैं.
पास्टर ग्लेड ने कहा कि मानव जाति के कल्याण के लिए प्रभु यीशु ने सारी कठिनाइयों को अपने ऊपर ले लिया था. उन्होंने सत्य और असत्य को पहचाने के लिए लोगों को मौका दिया था. जिन लोगों ने प्रभु को पहचाना उन्हें कभी किसी चीज के लिए परेशान नहीं होना पड़ा. समारोह को संबोधित करते हुए मेघालय से आये पास्टर मोजेस ने कहा कि सत्य की खोज करनेवालों को प्रभु यीशु मसीह को याद करना चाहिए, उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.
समारोह का संचालन आयोजन समिति के संयोजक रेव शिविर केरकेट्टा कर रहे थे. समारोह में पास्टर दिलीप, पास्टर नोयल, पास्टर विनय, पास्टर बबलू ने भी प्रभु की याद में अपनी बातों को रखा. अराधना की प्रस्तुति शुभाकर व नाथानियल ने की. इस अवसर पर अमर, अमित, नीलकंठ, पुलोक मइति, अनुज एक्का, संगीता, सरोज, एस्टर, संगीता, सपना, डेजी के अलावा अन्य काफी लोग उपस्थित थे.