13 से 18 तक पुरुलिया-बोकारो गोमो नहीं जायेगी पुरुषोत्तम एक्स
जमशेदपुर: पुरी और नयी दिल्ली की बीच चलने वाली 12801 अप व 12802 डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 13 से 18 अक्तूबर तक पुरुलिया, बोकारो सिटी और गोमो के बजाय मुरी, बरकाकाना, चोपन, चुनार होकर चलेगी. पूर्व मध्य रेलवे के डेहरी-ऑन-सोन और सोन नगर स्टेशन के बीच ब्रिज निर्माण किया जाना है. इस कारण 13 से 18 […]
जमशेदपुर: पुरी और नयी दिल्ली की बीच चलने वाली 12801 अप व 12802 डाउन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 13 से 18 अक्तूबर तक पुरुलिया, बोकारो सिटी और गोमो के बजाय मुरी, बरकाकाना, चोपन, चुनार होकर चलेगी. पूर्व मध्य रेलवे के डेहरी-ऑन-सोन और सोन नगर स्टेशन के बीच ब्रिज निर्माण किया जाना है.
इस कारण 13 से 18 अक्तूबर तक ट्रैफिक पावर ब्लॉक लिया गया है. इस दौरान पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरुलिया, बोकारो सिटी और गोमो स्टेशन नहीं जायेगी. इस संबंध मे दपू रेलवे मुख्यालय से मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने टाटानगर स्टेशन समेत सभी संबंधित स्टेशन मैनेजर को पत्र भेजकर सूचित किया है.