विवि की गरिमा नहीं बचा सकते, तो इसे बंद कर दें
जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक के साथ मारपीट व महिला कर्मी से र्दुव्यवहार की घटना पर देर से ही सही, लेकिन टीचर्स एसोसिएशन ऑफ कोल्हान यूनिवर्सिटी (टाकू) ने गंभीर प्रतिक्रिया जतायी है. टाकू ने इस घटना को कोल्हान विश्वविद्यालय की गरिमा पर कुठाराघात बताते हुए दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और शिक्षक-कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा […]
टाकू ने इस घटना को कोल्हान विश्वविद्यालय की गरिमा पर कुठाराघात बताते हुए दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और शिक्षक-कर्मचारियों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. कहा है कि राज्य प्रशासन यदि विवि की गरिमा को नहीं बचा पाने में असमर्थ है, तो बेहतर है कि इसे बंद कर दिया जाये. टाकू के मुख्य संरक्षक डॉ विजय कुमार पीयूष, अध्यक्ष प्रो ओपी खंडेलवाल, महासचिव डॉ राजेंद्र भारती, सचिव डॉ कृष्णा प्यारे, डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ एके पांडेय, डॉ पूर्णिमा कुमार, डॉ श्रीनिवास कुमार, डॉ किरण शुक्ला, कोषाध्यक्ष डॉ रमा सुब्रrाण्यम, मीडिया सेल के डॉ संजय यादव व डॉ मुदिता चंद्रा ने संयुक्त बयान जारी करते हुए उक्त बातें कही हैं. दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो छुट्टियां समाप्त होने पर शिक्षक आंदोलनात्मक कार्रवाई करने पर विवश होंगे. इसके लिए हर कॉलेज में संपर्क अभियान चलाया जा रहा है.