16 वर्षीय अनुराग ने सेक्स वर्करों पर लिखी किताब
जमशेदपुर : 30 युवतियों की आखों पर पट्टी बांध कर ट्रक में ले जाते देख केपीएस कदमा के छात्र अनुराग (10वीं कक्षा) को झकझोर कर रख दिया. इसके बाद उसने रेड लाइट क्षेत्र में जीवन व्यतीत करने वाली सेक्स वर्करों पर किताब लिखने का निश्चय कर लिया. जिस उम्र में बच्चे स्कूल से घर और […]
जमशेदपुर : 30 युवतियों की आखों पर पट्टी बांध कर ट्रक में ले जाते देख केपीएस कदमा के छात्र अनुराग (10वीं कक्षा) को झकझोर कर रख दिया. इसके बाद उसने रेड लाइट क्षेत्र में जीवन व्यतीत करने वाली सेक्स वर्करों पर किताब लिखने का निश्चय कर लिया. जिस उम्र में बच्चे स्कूल से घर और घर से स्कूल व ट्यूशन में समय बिताते हैं.
उस उम्र में अनुराग ने देशभर के 150 रेड लाइट एरिया में करीब एक साल बिताया. इस दौरान अनुराग ने सेक्स वर्करों से बातचीत कर, उनकी जिंदगी को करीब से महसूस किया. इस एक साल में सेक्स वर्करों की जिंदगी को करीब से देखने वाले केपीएस कदमा के 11वीं का छात्र अनुराग तिवारी ने उसे किताब की शक्ल दे दी. अनुराग ने इस पुस्तक का नाम द इवनिंग स्टोरी रखा है. फिलहाल प्रकाशकों से बातचीत चल रही है. करीब एक साल के बाद किताब का प्रकाशन किया जायेगा.