राजस्व में आगे, सुविधाओं में पीछे

जमशेदपुर : दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) श्री राधेश्याम मंगलवार को चक्रधरपुर आ रहे हैं. यहां से टाटानगर, राजखरसावां, महालीमुरूप, सीनी स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे. जीएम यहां रेल प्रशासन की ओर से दी जा रही मौलिक सुविधा की स्थिति, रेलकर्मियों की स्थिति, काम करने का माहौल, साफ-सफाई, यात्री सुविधा समेत कई बेसिक चीजों को देखेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 8:02 AM
जमशेदपुर : दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) श्री राधेश्याम मंगलवार को चक्रधरपुर आ रहे हैं. यहां से टाटानगर, राजखरसावां, महालीमुरूप, सीनी स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे. जीएम यहां रेल प्रशासन की ओर से दी जा रही मौलिक सुविधा की स्थिति, रेलकर्मियों की स्थिति, काम करने का माहौल, साफ-सफाई, यात्री सुविधा समेत कई बेसिक चीजों को देखेंगे.
टाटानगर की रेल कॉलोनियों, रेल अस्पताल व स्टेशन परिसर में यात्रियों सहित रेल कर्मियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. महाप्रबंधक के दौरे के देखते हुए रेल कर्मियों में उम्मीद जगी है कि उनकी परेशानियों का समाधान हो सकेगा. टाटानगर मॉडल स्टेशन के कॉमर्शियल विभाग के कर्मचारी व पदाधिकारी को टूटी कुर्सियों पर बैठकर 8-8 घंटे डय़ूटी करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version