जमशेदपुर: वोटरों के नाम काटने की जांच में उपायुक्त से लेकर जनसेवक-शिक्षक तक सभी लगे हुए हैं.
वोटरों की जांच के कारण जिला मुख्यालय, अनुमंडल कार्यालय से लेकर बीडीओ और अंचल कार्यालय तक काम ठप हैं.
वोटरों की जांच 15 जून तक चलेगी. वोटरों की जांच के कारण गुरुवार को होने वाली जिला निगरानी एवं सतर्कता समिति की बैठक को भी अगली तिथि तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
जून माह में अब तक आंतरिक संसाधान, राजस्व वसूली समीक्षा बैठक, विकास की बैठक समेत महत्वपूर्ण बैठकें नहीं हुई है.