3000 उपभोक्ताओं की बिजली कटेगी

जमशेदपुर: कोल्हान में 10 हजार रुपये व उससे अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले तीन हजार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का निर्देश दिया विद्युत जीएम ने दिया है. इस संबंध में झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड ने आदेश जारी किया है. विद्युत जीएम के निर्देश पर गुरुवार को जमशेदपुर में औचक छापेमारी की गयी. गैर टिस्को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 5:06 AM

जमशेदपुर: कोल्हान में 10 हजार रुपये व उससे अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले तीन हजार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने का निर्देश दिया विद्युत जीएम ने दिया है.

इस संबंध में झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड ने आदेश जारी किया है. विद्युत जीएम के निर्देश पर गुरुवार को जमशेदपुर में औचक छापेमारी की गयी. गैर टिस्को क्षेत्र में गुरुवार को 10 हजार रुपये व उससे अधिक बकाया बिल वाले 76 उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काटा गया. इन उपभोक्ताओं से 21.04 लाख रुपये लिया गया. ज्ञात हो कि इससे पूर्व 2013 में पांच हजार रुपये बिजली बिल बकाया वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी.

‘‘10 हजार रुपये और उससे ज्यादा बिजली बिल बकाया रखने वालों के खिलाफ गुरुवार को औचक छापेमारी की गयी. इसमें जमशेदपुर के 76 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया. उनसे 21 लाख रुपये से ज्यादा भुगतान कराया गया. – एपी सिंह, विद्युत जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड, जेसइबी.

Next Article

Exit mobile version