किशोर पांडेय हत्याकांड: किशोर को पांच गोलियां मारी थी अपराधियों ने

जमशेदपुर: कदमा बाजार में बुधवार की शाम पतरातू के कोयला माफिया किशोर पांडेय को अपराधियों ने पांच गोलियां मारी थी. इनमें से तीन गोलियां किशोर की कनपट्टी में, एक गोली पेट में और एक दाहिने सीने में लगी थी. दाहिने सीने में लगी गोली पसली में फंसी हुई थी, जबकि चार गोलियां शरीर को छेदती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 5:07 AM

जमशेदपुर: कदमा बाजार में बुधवार की शाम पतरातू के कोयला माफिया किशोर पांडेय को अपराधियों ने पांच गोलियां मारी थी. इनमें से तीन गोलियां किशोर की कनपट्टी में, एक गोली पेट में और एक दाहिने सीने में लगी थी.

दाहिने सीने में लगी गोली पसली में फंसी हुई थी, जबकि चार गोलियां शरीर को छेदती हुई निकल गयी थी. इसकी जानकारी गुरुवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में हुए पोस्टमार्टम में मिली. पोस्टमार्टम के बाद किशोर का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया. इस दौरान कदमा थाना प्रभारी शिव बिहारी तिवारी मौजूद थे.

कदमा आवास के बाद पतरातू ले जाया गया शव.पोस्टमार्टम के बाद किशोर का शव पहले कदमा स्थित विजया हेरिटेज आवास पर लाया गया. उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को उनके पैतृक आवास पतरातू के लिए रवाना किया गया. पोस्टमार्टम हाउस से शव ले जाने के दौरान एंबुलेंस के पीछे गाड़ियों का काफिला था. परिवार के लोगों ने बताया कि पतरातू पहुंचने के बाद गुरुवार की देर शाम किशोर के शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा. पुलिस ने बताया कि किशोर का शव पोस्टमार्टम के बाद उनकी पत्नी निशि सिंह पांडेय ने रिसीव किया.

सुशील श्रीवास्तव व अन्य पर केस दर्ज

किशोर पांडेय की पत्नी निशि सिंह पांडेय ने सुशील श्रीवास्तव व अन्य शूटरों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. निशि सिंह पांडेय ने सुशील श्रीवास्तव पर पूर्व दुश्मनी के कारण साजिश के तहत शूटरों के द्वारा किशोर पांडेय की हत्या करा देने का मामला दर्ज कराया है. पत्नी ने पुलिस को बताया है कि उन दोनों के बीच पूर्व से रंजिश चल रही थी.

बबलू सिंह का पोस्टमार्टम आज

किशोर पांडेय का बॉडीगॉर्ड बबलू सिंह का पोस्टमार्टम शुक्रवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में किया जायेगा. गुरुवार की देर रात बबलू सिंह का परिवार शहर पहुंचेगा. परिवार के लोगों का शहर आने के बाद पोस्टमार्टम किया जायेगा. बबलू सिंह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला था. वह निजी सुरक्षागार्ड के रूप में किशोर पांडेय के साथ रहता था.

रांची-धनबाद से पहुंचे थे लोग

गुरुवार को पोस्टमार्टम के दौरान एमजीएम मेडिकल कॉलेज में दर्जनों लोग पहुंचे थे. पोस्टमार्टम हाउस में करीब 20 से ज्यादा बड़ी गाड़ियां लगी थी. इनमें से अधिकांश गाड़ी का नंबर रांची और धनबाद जिला का था. लगभग सभी गाड़ी का रंग सफेद था.

‘‘किशोर पांडेय का शव पोस्टमार्टम के बाद पत्नी को सौंप दिया गया. परिवार के लोग शव पतरातू लेकर रवाना हो गये. अंतिम संस्कार गुरुवार की देर शाम को पतरातू में किया जायेगा.

शिव बिहारी तिवारी, थाना प्रभारी, कदमा

Next Article

Exit mobile version