Jamshedpur news. जिले में तीन साल में मिले 1567 कुष्ठ रोगी, सभी का चल रहा इलाज
विभाग द्वारा 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ रोग खोज अभियान शुरू किया जायेगा
Jamshedpur news.
जिले में कुष्ठ रोगी खोज अभियान को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं जितने भी मरीज मिलते हैं, उनका इलाज किया जाता है. इसके साथ ही लोगों को कुष्ठ रोग को लेकर जागरूक किया जाता है. इसके तहत विभाग द्वारा 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ रोग खोज अभियान शुरू किया जायेगा. इसे कुष्ठ रोग उन्मूलन अभियान या स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान भी कहा जाता है. इस अभियान का मकसद कुष्ठ रोगियों की पहचान करना और उनका इलाज करना है. इस अभियान के दौरान, स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्वयंसेवक घर-घर जाकर लोगों की त्वचा की जांच करते हैं. अगर किसी को कुष्ठ रोग के लक्षण दिखते हैं, तो उसे अस्पताल भेजा जाता है. इस अभियान के दौरान लोगों को कुष्ठ रोग के लक्षणों के बारे में जानकारी दी जाती है और नि:शुल्क इलाज के लिए प्रेरित किया जाता है. इसके साथ ही जिले के वैसे कुष्ठ मरीज जिनको पौष्टिक आहार के लिए 500 रुपये दिया जाता है.जिले में तीन साल में 1567 कुष्ठ रोगी मिले
जिले में समय-समय पर कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया जाता है. इसकी जानकारी देते हुए कुष्ठ रोग विभाग के डॉ राजीव लोचन महतो ने बताया कि जिले में तीन साल के अंदर 1567 कुष्ठ रोगी मिले हैं, जिनका इलाज कराने के साथ ही दवा दी जा रही है. इसमें सबसे ज्यादा 249 मरीज पोटका में मिले हैं. वहीं मुसाबनी में सबसे कम 80 मरीज मिले हैं.
किस ब्लॉक में कितने मिले मरीज (साल दर साल)
ब्लॉक 22-23 23-24 24-25चाकुलिया – 48 – 68 – 22
बहरागोड़ा – 47 – 60 – 35डुमरिया – 43 – 44 – 23घाटशिला – 57 – 54 – 33मुसाबनी – 23 – 37 – 20
डुमरिया – 38 – 35 – 22पोटका – 93 – 99 – 57जुगसलाई – 63 – 128 – 51
पटमदा – 47 – 63 – 22अर्बन – 66 – 96 – 73डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है