वर्कर्स कॉलेज में होगा स्मार्ट क्लास रूम

जमशेदपुर: शहर के सरकारी कॉलेज भी अब आधुनिक सुविधाओं से लैस होने को अग्रसर हैं. इ-लाइब्रेरी व इनफ्लिबनेट से जुड़ने के बाद कॉलेज स्मार्ट क्लास की ओर बढ़ रहे हैं. मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इनमें से एक है, जहां जल्द ही छात्रों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाया जायेगा. इसके लिए कॉलेज को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

जमशेदपुर: शहर के सरकारी कॉलेज भी अब आधुनिक सुविधाओं से लैस होने को अग्रसर हैं. इ-लाइब्रेरी व इनफ्लिबनेट से जुड़ने के बाद कॉलेज स्मार्ट क्लास की ओर बढ़ रहे हैं. मानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज इनमें से एक है, जहां जल्द ही छात्रों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से पढ़ाया जायेगा. इसके लिए कॉलेज को 1.30 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है.

स्मार्ट क्लास के लिए कॉलेज के पास प्रोजेक्टर, सर्वर एवं अन्य उपकरण हैं, फर्निशिंग कर क्लास रूम तैयार करना है.

इसके साथ ही कॉलेज में और भी कई सुविधाएं व विकास कार्य किये जाने की योजना है. इसे लेकर प्राचार्य डॉ डीपी शुक्ल ने शिक्षक व कर्मचारियों के साथ बैठक की. इसमें विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है, ताकि कॉलेज को नैक (नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटेशन काउंसिल) निरीक्षण के लिए अपडेट किया जा सके. साथ ही डॉ शुक्ल ने कमेटियों को संबंधित रिपोर्ट तैयार कर यथासंभव एक सप्ताह के अंदर सौंपने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version