दो दिनी पासपोर्ट सेवा कैंप शिविर का सांसद ने किया उद्घाटन पहले दिन 184 आवेदन स्वीकार
जमशेदपुर: जमशेदपुर में स्थायी पासपोर्ट कार्यालय खोलने के लिए आगामी सांसद सत्र में लोकसभा में मांग उठाऊंगा. उक्त बातें सांसद विद्युत वरण महतो ने शनिवार को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो दिवसीय पासपोर्ट सेवा कैंप शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि वे केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज से बात करेंगे. […]
जमशेदपुर: जमशेदपुर में स्थायी पासपोर्ट कार्यालय खोलने के लिए आगामी सांसद सत्र में लोकसभा में मांग उठाऊंगा. उक्त बातें सांसद विद्युत वरण महतो ने शनिवार को जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो दिवसीय पासपोर्ट सेवा कैंप शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि वे केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज से बात करेंगे.
उन्होंने कहा कि पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया जटिल एवं पासपोर्ट कार्यालय रांची होने से स्थानीय लोगों को परेशानी होती है. इसके निदान के लिए शहर में पासपोर्ट कार्यालय खोलना आवश्यक है.
इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर दूरदर्शन केंद्र रांची के उप महा निदेशक शैलेश पंडित, भविष्य निधि आयुक्त जय कुमार, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सनातन सहित टाटा स्टील के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे. पहले दिन 184 आवेदन स्वीकार किये गये. क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी सनातन ने कहा कि जमशेदपुर के लोगों की सुविधा के लिए कैंप लगाया गया. रविवार को कैंप सुबह 9 बजे से लगेगा. प्रथम पॉली में ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे.
अगला पासपोर्ट शिविर 8 नवंबर को धनबाद में लगेगा. पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदक को आवेदन के साथ जन्म तिथि एवं पता का पहचान पत्र का फोटो कॉपी जमा करना होगा. पहचान पत्र के तौर पर ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोट कार्ड, पैन कार्ड, बैक पासबुक, आयकर रिटर्न या प्रतिष्ठित कंपनी द्वारा जारी पहचान पत्र दिये जा सकते हैं.