सुंदरनगर:युवती से गैंगरेप, चार गिरफ्तार
जमशेदपुर: पारिवारिक परेशानियों से तंग आकर आत्महत्या करने जा रही युवती को बहलाकर चार युवकों ने कदमडीह स्थित एक निजी स्कूल भवन में उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना शुक्रवार रात 7.30 बजे की है. परसुडीह निवासी पीड़िता ने चारों युवक के खिलाफ सुंदरनगर थाने दुष्कर्म और पिटाई का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने इस […]
जमशेदपुर: पारिवारिक परेशानियों से तंग आकर आत्महत्या करने जा रही युवती को बहलाकर चार युवकों ने कदमडीह स्थित एक निजी स्कूल भवन में उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना शुक्रवार रात 7.30 बजे की है. परसुडीह निवासी पीड़िता ने चारों युवक के खिलाफ सुंदरनगर थाने दुष्कर्म और पिटाई का मामला दर्ज कराया है.
पुलिस ने इस मामले में बबलू तियू, छोटू तियू, बुद्धेश्वर महतो व कालू महतो को गिरफ्तार किया है. शनिवार को सभी की मेडिकल जांच करायी गयी. इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार बबलू तियू व छोटू तियू ब्यांगविल निवासी तथा बुद्धेश्वर महतो व कालू महतो कदमडीह के निवासी हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीड़िता पारिवारिक परेशानियों से तंग आकर शुक्रवार की शाम आत्महत्या करने के लिए जादूगोड़ा की ओर जा रही थी. इस दौरान चारों युवकों को युवती द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी मिली गयी. आरोप है कि चारों युवकों ने पीड़िता को समझाया कि आत्महत्या करना पाप है. ऐसा नहीं करना चाहिए, तुम वापस घर चलो. युवकों की बात सुनकर पीड़िता चारों युवक के साथ चल पड़ी. चारों ने पीड़िता को जादूगोड़ा के रास्ते में कदमडीह स्थित प्राइवेट स्कूल भवन में ले गये.
यहां पहुंचते ही पीड़िता के साथ मारपीट करते हुए चारों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद किसी तरह पीड़िता घर पहुंची और थाने में जाकर चारों युवक के खिलाफ दुष्कर्म और मारपीट का मामला दर्ज कराया.
बहला कर ले गये, कहा-घर चलो
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आत्महत्या करने जा रही थी, इसी दौरान एक युवक ने उससे कहा कि आत्महत्या करना गलत बात है, घर चलो. मैं उसके साथ घर जाने लगी. कुछ दूर आगे जाने के बाद एक अन्य आरोपी भी साथ हो गया. इसी तरह धीरे-धीरे चार युवक आ गये. सभी बहला कर प्राइवेट स्कूल में ले गये. स्कूल भवन के पीछे की झाड़ी वाले रास्ता से भवन में घुसे और घटना को अंजाम दिया.
‘‘युवती के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट किया है. युवती ने थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
-केके ओझा, थाना प्रभारी, सुंदरनगर