जमशेदपुर.
अतिसंवेदनशील मानगो में पूरे जुलूस पर ड्रोन, क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरे से नजर रखी गयी. पहली बार रामनवमी जुलूस के मद्देनजर मानगो-पारडीह – मानगो – डिमना के बीच ऑटो में हेलोजन लगा जनरेटर से जलाया गया था. ताकि बिजली नहीं होने से अंधेरा नहीं हो. मानगो निगम की ओर से 23 जगहों पर सीसीटीवी कैमरा से लगाये गये थे. निगम के कार्यालय में बने नियंत्रण कक्ष से जुलूस पर निगरानी रखी जा रही थी. मानगो के अपर नगर आयुक्त रंजीत लोहरा, उपनगर आयुक्त सुरेश यादव, सहायक नगर आयुक्त आकिब जावेद, अरविंद्र प्रसाद अग्रवाल, समीर बोदरा, सिटी मैनेजर कुणाल, निर्मल, राहुल, जितेंद्र, प्रदीप आदि जगह- जगह कैंप किये हुए थे. जगह- जगह भीड़ की वीडियो रिकाडिंग भी की गयी. निगम की ओर से 15 अखाड़ों में टैंकर से जलापूर्ति की गयी.