वाहनों का भुगतान समय से हो (ऋषि-9)

-ममता वाहन चालक संघ ने सीएस ऑफिस के समक्ष दिया धरना संवाददाता, जमशेदपुर ममता वाहन बेरोजगार संचालक संघ के सदस्यों ने सोमवार को सिविल सर्जन ऑफिस (खासमहल) के पास धरना दिया. वे समय पर गाड़ी का पेमेंट देने व नियमानुसार मोबाइल के लिए 300 रुपये देने की मांग कर रहे थे. धरना के बाद संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 12:28 PM

-ममता वाहन चालक संघ ने सीएस ऑफिस के समक्ष दिया धरना संवाददाता, जमशेदपुर ममता वाहन बेरोजगार संचालक संघ के सदस्यों ने सोमवार को सिविल सर्जन ऑफिस (खासमहल) के पास धरना दिया. वे समय पर गाड़ी का पेमेंट देने व नियमानुसार मोबाइल के लिए 300 रुपये देने की मांग कर रहे थे. धरना के बाद संघ का प्रतिनिधि मंडल सिविल सर्जन डॉक्टर विभा शरण से मिला. प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक दिल बहादुर (अधिवक्ता),अर्जुन दास, संजीव चटर्जी, अनिल कुमार महतो, निमाई चंद्र विषयी, सुबोध चंद्र दास, बंटी सिंह, रवि कुमार, अनिल कुमार महतो, शेख शमशेर आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version