पटाखे से फैलती है जहरीली गैस ( फोटो उमा : 12)
-जेएचआरसी ने साकची गोलचक्कर पर चलाया जागरुकता अभियान-पंपलेट बांट कर पटाखे के खिलाफ किया जागरूकसंवाददाता, जमशेदपुर पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण मुक्त समाज निर्माण के उद्देश्य से सोमवार को मानवाधिकार संगठन जेएचआरसी ने साकची गोलचक्कर पर पटाखा के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया. कार्यक्रम का नेतृत्व जेएचआरसी प्रमुख मनोज मिश्रा व जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अभिजीत चंदा ने […]
-जेएचआरसी ने साकची गोलचक्कर पर चलाया जागरुकता अभियान-पंपलेट बांट कर पटाखे के खिलाफ किया जागरूकसंवाददाता, जमशेदपुर पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण मुक्त समाज निर्माण के उद्देश्य से सोमवार को मानवाधिकार संगठन जेएचआरसी ने साकची गोलचक्कर पर पटाखा के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया. कार्यक्रम का नेतृत्व जेएचआरसी प्रमुख मनोज मिश्रा व जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अभिजीत चंदा ने किया. इस दौरान आतिशबाजी न करने का संकल्प दिलाते हुए पांच हजार पंपलेट बांटे गये. मनोज मिश्रा ने कहा कि पटाखा फोड़ने से ध्वनि, वायु एवं जल तीनों तरह का प्रदूषण फैलता है. पटाखा से फैलने वाली जहरीली गैस काफी नुकसानदायक होता है. श्री मिश्रा ने कहा कि मंगलवार को साकची बाराद्वारी स्थित पीपुल्स अकादमी स्कूल में अभियान चलेगा. इस दौरान रिया बनर्जी, जसवंत सिंह, सतीश गुप्ता, राज सिंह सरदार, राजेश गुप्ता, किशोर वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.