दो घंटे बिके सभी दीये व मोमबत्ती

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर स्कूल ऑफ होप की ओर से एक्सएलआरआइ और टीएमएच के ओपीडी में सोमवार को दीवाली मेले का आयोजन किया गया. जहां न केवल स्पेशल बच्चों द्वारा बनाये गये दीये और मोमबत्ती की लोगों ने जमकर खरीदारी की, बल्कि स्पेशल बच्चों को प्रोत्साहित भी किया. दो घंटे में बिके दीये और मोमबत्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 12:28 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर स्कूल ऑफ होप की ओर से एक्सएलआरआइ और टीएमएच के ओपीडी में सोमवार को दीवाली मेले का आयोजन किया गया. जहां न केवल स्पेशल बच्चों द्वारा बनाये गये दीये और मोमबत्ती की लोगों ने जमकर खरीदारी की, बल्कि स्पेशल बच्चों को प्रोत्साहित भी किया. दो घंटे में बिके दीये और मोमबत्ती एक्सएलआरआइ प्रेक्षागृह में लगे इस मेले में करीब दो घंटे में चार हजार तक के दीये और मोमबत्ती की बिक्री हुई. बच्चों द्वारा बनाये गये दीये और मोमबत्ती कई रंगों, आकार और वेराइटी में उपलब्ध थे. इसी के चलते ये लोगों को खासी पसंद आयी. कुछ लोगों ने दीपावली के मौके पर दोस्तों व परिजनों को उपहार देने के लिए खरीदारी की तो कई ऐसे भी थे जिन्होंने घर के लिए खरीदारी की. उधर टीएमएच के ओपीडी में भी अच्छी खरीदारी हुई. करीब 20 पैकेट दीया, 15 पैकेट मोमबत्ती और 30 पीस डिजाइनर ( जीव जंतु, पक्षी और खिलौने के आकार में) मोमबत्ती बिके. इंजीनियर इंस्टीट्यूट व टैगोर अकादमी में मेला आज विशेष अनुरोध पर मंगलवार को सुबह दस बजे से इंजीनियर इंस्टीट्यूट एवं टैगोर अकादमी में मेले का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version