एमएमएस बना कर विधवा से साथ ब्लैकमेलिंग किया गया
जादूगोड़ा. जादूगोड़ा थाना अंतर्गत भुरकाडीह की विधवा को एमएमएस बना कर ब्लैकमेल करने का मामले को लेकर ग्रामीण जादूगोड़ा थाना पहंुचे. इससे पूर्व एमएमएस बनाने वाले कोकदा के पाथर सारथी को गांव में बंधक बना कर रखा गया तथा पुलिस के हवाले कर दिया गया. मामले को लेकर विधवा द्वारा थाना में लिखित शिकायत की […]
जादूगोड़ा. जादूगोड़ा थाना अंतर्गत भुरकाडीह की विधवा को एमएमएस बना कर ब्लैकमेल करने का मामले को लेकर ग्रामीण जादूगोड़ा थाना पहंुचे. इससे पूर्व एमएमएस बनाने वाले कोकदा के पाथर सारथी को गांव में बंधक बना कर रखा गया तथा पुलिस के हवाले कर दिया गया. मामले को लेकर विधवा द्वारा थाना में लिखित शिकायत की गयी है. शिकायत में कहा गया है कि तीन साल पूर्व पाथर सारथी नवरंग मार्केट स्थित राहुल होटल में नशा पदार्थ खिला कर उसके साथ अश्लील एमएमएस बनायी है और ब्लैकमेल कर रहा है. इस संबंध में थाना प्रभारी अरविंद प्रसाद यादव मामले की छानबीन कर रहे हैं. इधर पाथर सारथी ने थाना में शिकायत की है कि गांव के गणेश भकत व घासी राम भकत द्वारा उसके साथ मारपीट की तथा 2000 रुपये, चेन छिन लिये.