उलीडीह : ट्रक पर लदे 9 पीस टायर चोरी

जमशेदपुर. डिमना चौक पर खड़े ट्रक (यूपी 15एटी-0847) का त्रिपाल काटकर चोरों ने 9 पीस टायर की चोरी कर ली. इस संबंध में यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी चालक रिजवान के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ उलीडीह थाना में मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक रिजवान उतरांचल हरिद्वार बिरला टायर इंडस्ट्रीज से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 12:28 PM

जमशेदपुर. डिमना चौक पर खड़े ट्रक (यूपी 15एटी-0847) का त्रिपाल काटकर चोरों ने 9 पीस टायर की चोरी कर ली. इस संबंध में यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी चालक रिजवान के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ उलीडीह थाना में मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक रिजवान उतरांचल हरिद्वार बिरला टायर इंडस्ट्रीज से 142 पीस टायर लेकर जमशेदपुर के लिए चला था. 15 की रात को ट्रक खराब होने पर उसे डिमना चौक पर खड़ा कर दिया. सुबह पांच बजे चोरी की जानकारी हुई. ———बिरसानगर से टेंपो चोरीजमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर 1 बी से संतोष गैंडर के घर से सामने खड़ी टेंपो (जेएच05एन-2887) चोरी हो गयी. इस संबंध में संतोष के बयान पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. संतोष ने टेंपो सूरजा हेम्ब्रम से 50 हजार में खरीदा था. वहीं सूरजा ने सीएच रामाराव से इसे खरीदा था, लेकिन किसी ने नाम चेंज नहीं कराया था.

Next Article

Exit mobile version