यूसीआइएल जादूगोड़ा : स्लैम डैम निर्माण शुरू करने पर सहमति
-जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन संवाददाता, जमशेदपुर यूसीआइएल जादूगोड़ा में स्लैम डैम का निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर सोमवार को यूसीआइएल प्रबंधन, झारखंड विस्थापित समिति के बीच त्रिपक्षीय वार्ता अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ प्रेम रंजन की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान काम शुरू करने पर आम सहमति बनी. एसडीओ प्रेम रंजन […]
-जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन संवाददाता, जमशेदपुर यूसीआइएल जादूगोड़ा में स्लैम डैम का निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर सोमवार को यूसीआइएल प्रबंधन, झारखंड विस्थापित समिति के बीच त्रिपक्षीय वार्ता अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ प्रेम रंजन की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान काम शुरू करने पर आम सहमति बनी. एसडीओ प्रेम रंजन ने पूरे मामले की जांच के लिए दो कार्यपालक दंडाधिकारी और स्थानीय सीओ को जिम्मेवारी सौंपी है. जांच टीम मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. झारखंड विस्थापित समिति की मांग है कि स्लैम डैम से विस्थापित लोग हुए लोगों का पुनर्वास हो, जाहेरथान की सुरक्षा हो. वार्ता में प्रबंधन की ओर से सीएस शर्मा, जीसी नायक और विस्थापितों की ओर से पिथो मांझी उपस्थित थे.