नया कंट्रोल रूम खोलने की मांगी अनुमति
संवाददाता, जमशेदपुर मेसर्स जमशेदपुर यूनाइटेड केबुल नेटवर्क सिदगोड़ा ने नया कंट्रोल रूम खोलने के लिए वरिष्ठ डाकपाल को पत्र लिखा है. वर्तमान में झारखंड सिटी केबुल नेटवर्क का कंट्रोल रूम सिदगोड़ा बारा फ्लैट से संचालित हो रहा है. इधर वरिष्ठ डाकपाल ने एसडीओ को पत्र लिख कर विधि व्यवस्था के संबंध में रिपोर्ट मांगी है, […]
संवाददाता, जमशेदपुर मेसर्स जमशेदपुर यूनाइटेड केबुल नेटवर्क सिदगोड़ा ने नया कंट्रोल रूम खोलने के लिए वरिष्ठ डाकपाल को पत्र लिखा है. वर्तमान में झारखंड सिटी केबुल नेटवर्क का कंट्रोल रूम सिदगोड़ा बारा फ्लैट से संचालित हो रहा है. इधर वरिष्ठ डाकपाल ने एसडीओ को पत्र लिख कर विधि व्यवस्था के संबंध में रिपोर्ट मांगी है, ताकि लाइसेंस निर्गत किया जा सके.