विहिप नेता मिले एसडीओ से, दोषियों पर कार्रवाई की मांग (फोटो हैरी -8)
जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित संवाददाता,जमशेदपुर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एसडीओ से मुलाकात की. इस दौरान लाठी चार्ज करने वाले दोषी पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित करने, मांस फेंकने वालों को चिह्नित कर जेल भेजने, शौचालय के पास अनधिकृत रूप से चल रहे बुचड़खाने को बंद […]
जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच टीम गठित संवाददाता,जमशेदपुर सोमवार को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एसडीओ से मुलाकात की. इस दौरान लाठी चार्ज करने वाले दोषी पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित करने, मांस फेंकने वालों को चिह्नित कर जेल भेजने, शौचालय के पास अनधिकृत रूप से चल रहे बुचड़खाने को बंद करने और टिस्को के खाली क्वार्टर में अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को हटाने की मांग की. विहिप के महानगर अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि एसडीओ ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. जांच टीम में एडीएम (विधि व्यवस्था), सिटी एसपी, एसडीएम शामिल है. जो दोषियों को चिह्नित करने और पुलिस के अन्य पदाधिकारियों की भूमिका की जांच करेंगे. शहर में चल रहे अवैध बूचड़खाने की जांच के लिए जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित करने और तमाम बिंदुओं पर 21 दिनों के भीतर जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में किशोर गोलछा, जनार्दन गोलछा, राजू वाजपेयी, प्रमोद राय, बजरंग दल के संयोजक रवि सिंह चंदेल, सुनील यादव, आशुतोष आदि उपस्थित थे.