घाघीडीह जेल में मारपीट
जमशेदपुर. घाघीडीह सेंट्रल जेल में सोमवार की शाम दो बंदियों के बीच मारपीट होने की खबर है. खबर है कि मनोज गिरि को हेते ने पीट दिया. मनोज को जेल के मेडिकल वार्ड में भरती कराया गया है. हालांकि जेल प्रशासन ने इस घटना से इनकार किया है. हेते के खिलाफ जिला प्रशासन ने सीसीए […]
जमशेदपुर. घाघीडीह सेंट्रल जेल में सोमवार की शाम दो बंदियों के बीच मारपीट होने की खबर है. खबर है कि मनोज गिरि को हेते ने पीट दिया. मनोज को जेल के मेडिकल वार्ड में भरती कराया गया है. हालांकि जेल प्रशासन ने इस घटना से इनकार किया है. हेते के खिलाफ जिला प्रशासन ने सीसीए लगाने की अनुशंसा की है.