सीपी मिडिल स्कूल ने निकाली जागरूकता रैली- फोटो दूबे जी 17-19 की
जमशेदपुर. केबुल बस्ती सीपी समिति मिडिल स्कूल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर सफाई जागरूकता रैली निकाली. बच्चों, शिक्षकों एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों ने गड़हाबासा एवं केबुल बस्ती क्षेत्रों में सफाई अभियान भी चलाया. इस अभियान में कई बच्चे एवं सदस्य अपने-अपने हाथों में सफाई से संबंधित […]
जमशेदपुर. केबुल बस्ती सीपी समिति मिडिल स्कूल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर सफाई जागरूकता रैली निकाली. बच्चों, शिक्षकों एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों ने गड़हाबासा एवं केबुल बस्ती क्षेत्रों में सफाई अभियान भी चलाया. इस अभियान में कई बच्चे एवं सदस्य अपने-अपने हाथों में सफाई से संबंधित स्लोगन तख्ती लिये हुए थे. विभिन्न बस्तियों से गुजरते समय ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया. विद्यालय में एक सप्ताह तक कई कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगे. इस अवसर पर खेमलाल चौधरी, दिनेश कुमार, गोवर्धन दास, रवि शंकर दूबे, देवनारायण साहू, रेमन साहू, सुरेंद्र लाल, चांद सिंह, एन. समद, अजय सिंह, हरेराम यादव, कैलाश शर्मा, दीपू वर्मा, अरनैल सिंह, प्रबीर चटर्जी व अन्य उपस्थित थे.