धनतेरस आज, सरायकेला व खरसावां बाजार तैयार

20 केएसएन 3 : धनतेरस को लेकर सजी ज्वेलेरी की दुकान20 केएसएन 4 : खरसावां चांदनी चौक पर दुकानों में सजाये गये स्टील के वर्तनसंवाददाताखरसावां : सरायकेला-खरसावां मे मंगलवार को धनतेरस मनाया जायेगा. धनतेरस को लेकर सरायकेला खरसावां का बाजार पूरी तरह सज गयी है. धनतेरस पर सरायकेला-खरसावां जिले में एक करोड़ से अधिक का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2014 12:28 PM

20 केएसएन 3 : धनतेरस को लेकर सजी ज्वेलेरी की दुकान20 केएसएन 4 : खरसावां चांदनी चौक पर दुकानों में सजाये गये स्टील के वर्तनसंवाददाताखरसावां : सरायकेला-खरसावां मे मंगलवार को धनतेरस मनाया जायेगा. धनतेरस को लेकर सरायकेला खरसावां का बाजार पूरी तरह सज गयी है. धनतेरस पर सरायकेला-खरसावां जिले में एक करोड़ से अधिक का कारोबार होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. क्षेत्र में धनतेरस के दिन धातु की सामग्री की खरीदारी करने का वर्षों पुराना रिवाज है. धनतेरस पर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिये कई दुकानदारों ने अपने उत्पादों पर छूट भी दे रखी है. धनतेरस पर सोना चांदी के गहनों के साथ-साथ सिक्का, स्टील, पीतल के वर्तनों को जम कर खरीदारी होती है. इस कारण दुकानों में भी इन समानों के नये-नये लेटेस्ट कलेक्सन आये हुए हैं. धनतेरस पर सोना-चांदी के साथ-साथ घरों में वर्तन समेत अन्य सामान लाने का वर्षों पुराना प्रचलन है. ज्वेलेरी की दुकानों में ऑर्डर देने के लिये अभी से ही लोग पहुंचने लगे हैं. पिछले एक सप्ताह में ही सोना व चांदी के दाम में आयी गिरावट का असर भी बाजार में दिख रही है. लोग जम कर बुकिंग कर रहे हैं. सोना-चांदी के गहनों के अलावा चांदी के सिक्के, स्टील के वर्तन, लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं की मांग हो रही है. धनतेसर पर खरसावां में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 26,300 रुपये तथा चांदी की कीमत प्रति 10 ग्राम 430 रुपये की दर पर बिक्री होगी.

Next Article

Exit mobile version