केयू : पिटाई मामले में राजभवन ने डीजीपी को दिया निर्देश
केयू : पिटाई मामले में राजभवन ने डीजीपी को दिया निर्देशसंवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय परिसर में परीक्षा नियंत्रक गंगा प्रसाद की पिटाई करने के मामले को राजभवन ने भी गंभीरता से लिया है. राजभवन से डीजीपी को एक पत्र लिखा गया है. इस पत्र में कोल्हान विवि में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का आदेश दिया […]
केयू : पिटाई मामले में राजभवन ने डीजीपी को दिया निर्देशसंवाददाता, जमशेदपुर कोल्हान विश्वविद्यालय परिसर में परीक्षा नियंत्रक गंगा प्रसाद की पिटाई करने के मामले को राजभवन ने भी गंभीरता से लिया है. राजभवन से डीजीपी को एक पत्र लिखा गया है. इस पत्र में कोल्हान विवि में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का आदेश दिया गया है. इधर, डीआइजी ने भी विवि परिसर में स्थायी रूप से पुलिस पिकेट बनाने की घोषणा की है. इसे लेकर जल्द ही पहल शुरू की जायेगी. ——–1 को खुलेगा विवि कोल्हान विवि में छुट्टी की घोषणा कर दी गयी है. सोमवार को काम-काज हुआ. इसके बाद मंगलवार से केयू में छुट्टी रहेगी. विवि नये सिरे से 1 नवंबर से खुलेगा. दीपावली और छठ की छुट्टी के बाद केयू को खोल दिया जायेगा. यह जानकारी वीसी डॉ आरपीपी सिंह ने दी. ———नवंबर में होगा केयू के नये भवन का उद्घाटन कोल्हान विवि के नये भवन का उद्घाटन किया जायेगा. केयू को शिफ्ट करने का काम शुरू किया जा चुका है. नये भवन का उद्घाटन राज्यपाल द्वारा किया जायेगा. इसके लिए सोमवार को वीसी डॉ आरपीपी सिंह ने राज्यपाल से मुलाकात की और उद्घाटन करने की अपील की. फिलहाल उद्घाटन की तिथि तय नहीं की गयी है, लेकिन बताया गया कि नवंबर में राज्यपाल नये भवन का उद्घाटन किया जायेगा.