बाग- ए -जमशेद : नौनिहालों ने किया फैंसी ड्रेस परेड
फोटो है (किसकी तसवीर है यह स्पष्ट नहीं है)संवाददाता, जमशेदपुर बाग- ए- जमशेद स्कूल में नौनिहालों के बीच फैशन परेड (कंपीटीशन) का आयोजन किया गया था. इसमें बच्चों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया था. पहले ग्रुप के बच्चों के लिए सुबह 9 बजे, जबकि दूसरे ग्रुप ने सुबह 10.30 बजे से रंग- बिरंगे […]
फोटो है (किसकी तसवीर है यह स्पष्ट नहीं है)संवाददाता, जमशेदपुर बाग- ए- जमशेद स्कूल में नौनिहालों के बीच फैशन परेड (कंपीटीशन) का आयोजन किया गया था. इसमें बच्चों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया था. पहले ग्रुप के बच्चों के लिए सुबह 9 बजे, जबकि दूसरे ग्रुप ने सुबह 10.30 बजे से रंग- बिरंगे परिधान में फैशन परेड किया. कार्यक्रम का थीम रखा गया था गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना. परेड के जरिये बच्चों ने दूसरों की खुशी के लिए हमेशा काम करने का संदेश दिया. इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल शीरीन धोतीवाला समेत स्कूल की शिक्षिकाएं और अभिभावक उपस्थित थे.