भगवान धन्वंतरि, लक्ष्मी-कुबेर का कब करें पूजन
जमशेदपुर : कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि सोमवार, 20 अक्तूबर की रात्रि 11:00 बजे से आरंभ होकर बुधवार की रात्रि 12:44 बजे तक रहेगी. इसलिए किसी संशय में नहीं पड़ते हुए हमें मंगलवार (22 अक्तूबर) को ही धन त्रयोदशी एवं धन्वंतरि जयंती मनाना चाहिए. इसमें प्रात: काल में स्नानादि से निवृत्त होकर धन्वंतरि जयंती के निमित्त […]
जमशेदपुर : कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि सोमवार, 20 अक्तूबर की रात्रि 11:00 बजे से आरंभ होकर बुधवार की रात्रि 12:44 बजे तक रहेगी. इसलिए किसी संशय में नहीं पड़ते हुए हमें मंगलवार (22 अक्तूबर) को ही धन त्रयोदशी एवं धन्वंतरि जयंती मनाना चाहिए. इसमें प्रात: काल में स्नानादि से निवृत्त होकर धन्वंतरि जयंती के निमित्त पूजन करना चाहिए. इस पूजन से आरोग्य की प्राप्ति होती है.इसके पश्चात धन त्रयोदशी (धनतेरस) के निमित्त पूजन का संकल्प लेकर लक्ष्मी एवं कुबेर की पूजा करनी चाहिए. वैसे तो व्यापारी वर्ग में अलग-अलग राशि के लोग अपनी राशि के अनुसार भिन्न-भिन्न समय में पूजन करना पसंद करते हैं, किन्तु आम गृहस्थ के लिए इनकी पूजा का अति उपयुक्त समय निम्न प्रकार है :धनतेरस के लिए लक्ष्मी-कुबेर के पूजन का समयसंध्या 5:12 से 6:00 बजे तकसंध्या 6:30 से रात्रि 8:26 बजे तकव्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी इन समयों पर पूजा संपन्न करायी जा सकती है.