32 फोन धारकों पर होगा सर्टिफिकेट केस
10 हजार रु से अधिक का है बकायाजमशेदपुर : भारत संचार निगम के जमशेदपुर स्थित वरीय महाप्रबंधक ने चक्रधरपुर के बकाया टेलीफोन बिल का भुगतना नहीं करने वाले 32 फोन धारकों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस करने की चेतावनी दी है. विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बार-बार संपर्क करने […]
10 हजार रु से अधिक का है बकायाजमशेदपुर : भारत संचार निगम के जमशेदपुर स्थित वरीय महाप्रबंधक ने चक्रधरपुर के बकाया टेलीफोन बिल का भुगतना नहीं करने वाले 32 फोन धारकों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस करने की चेतावनी दी है. विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बार-बार संपर्क करने के बाद भी उक्त उपभोक्ताओं ने बकाया बिलों का भुगतान नहीं किया है. उक्त फोन धारकों को बिल जमा करने का अंतिम मौका देते हुए वरीय महाप्रबंधक ने चेतावनी दी है कि अगर इस बार भी ये उपभोक्ता पैसे जमा नहीं कराते हैं, तो उनके खिलाफ विभाग सर्टिफिकेट केस दर्ज करायेगा. इन बकायेदारों में ऐसे फोन धारक शामिल हैं, जिन पर विभाग का 10 हजार रुपये से अधिक का बकाया चल रहा है. इन 32 फोन धारकों में सबसे कम 10,036 रुपये तथा अधिकतम 58,677 रुपये का बकाया है.