सांसद आदर्श ग्राम बनने से अपेक्षाएं बढ़ीं : उपप्रमुख
फोटो फाइल 15गोल4में उपप्रमुख मानस कुमार प्रधान गोइलकेरा: सांसद लक्ष्मण गिलुवा द्वारा डलाइकेला गांव को आदर्श ग्राम बनाये से लोगों की अपेक्षाएं बढ़ गयी हैं. यह कहना है प्रखंड के उपप्रमुख मानस कुमार प्रधान की. वे भी डलाइकेला गांव के हैं. उन्होंने कहा कि गांव का जितना विकास होना था, वह नहीं हो पाया. अब […]
फोटो फाइल 15गोल4में उपप्रमुख मानस कुमार प्रधान गोइलकेरा: सांसद लक्ष्मण गिलुवा द्वारा डलाइकेला गांव को आदर्श ग्राम बनाये से लोगों की अपेक्षाएं बढ़ गयी हैं. यह कहना है प्रखंड के उपप्रमुख मानस कुमार प्रधान की. वे भी डलाइकेला गांव के हैं. उन्होंने कहा कि गांव का जितना विकास होना था, वह नहीं हो पाया. अब सांसद की पहल पर अब उम्मीद की किरण जगी है. गांव में अबतक बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. धरातल पर योजनाओं के क्रियान्वयन होेने से आदर्श ग्राम की सार्थकता साबित होगी.