सोनुवा में उल्टी-दस्त से एक की मौत, दो भरती
फोटो फाईल संख्या 20सोनुवा1 में अस्पताल में भर्ती बिजली प्रजापतिफोटो फाईल संख्या 20सोनुवा2 में अस्पताल में भती पद्मा कैवर्तप्रतिनिधि सोनुवासोनुवा प्रखंड के जोड़ापोखर गांव में उल्टी व दस्त से रविवार की देर शाम एक सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी़ गांव के दो महिला मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती किया गया है़ […]
फोटो फाईल संख्या 20सोनुवा1 में अस्पताल में भर्ती बिजली प्रजापतिफोटो फाईल संख्या 20सोनुवा2 में अस्पताल में भती पद्मा कैवर्तप्रतिनिधि सोनुवासोनुवा प्रखंड के जोड़ापोखर गांव में उल्टी व दस्त से रविवार की देर शाम एक सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी़ गांव के दो महिला मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती किया गया है़ मिली जानकारी के मुताबिक जोड़ापोखर गांव के राजेश कैवर्त की सात वर्षीय बेटी नंदनी कैवर्त को शनिवार से उल्टी व दस्त की शिकायत हुई. परिजनों ने ग्रामीण चिकित्सक से उसका उपचार कराया. लेकिन नंदनी की हालत में सुधार नहीं हुई. इसके बाद परिजनों ने उसे रविवार की सुबह अस्पताल में भरती कराया. यहां से नंदनी को रेफर कर दिया गया़ चाईबासा ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. वहीं, जोड़ापोखर गांव के दो मरीजों बिजली प्रजापति (60) व पद्मा कैवर्त (30) को सोमवार की सुबह अस्पताल में भरती कराया गया. अस्पताल के प्रभारी डॉ नरेश बास्के ने बताया कि दोनों मरीजों की स्थिति ठीक है़