मनरेगा में ग्रामीणों की होगी ज्यादा सहभागिता : बीडीओ
फोटो फाईल संख्या 20सोनुवा4 में कार्यशाला मंे उपस्थित बीडीओ, पीएमआरडीएफ व अन्यफोटो फाईल संख्या 20सोनुवा5 में कार्यशाला मंे उपस्थित मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, मेट व एनजीओ के सदस्यप्रतिनिधि, सोनुवा : सोनुवा प्रखंड अंतर्गत गोलमुंडा पंचायत भवन में सोमवार को मनरेगा में सघन सहभागी नियोजन विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई. इसमें मनरेगा […]
फोटो फाईल संख्या 20सोनुवा4 में कार्यशाला मंे उपस्थित बीडीओ, पीएमआरडीएफ व अन्यफोटो फाईल संख्या 20सोनुवा5 में कार्यशाला मंे उपस्थित मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, मेट व एनजीओ के सदस्यप्रतिनिधि, सोनुवा : सोनुवा प्रखंड अंतर्गत गोलमुंडा पंचायत भवन में सोमवार को मनरेगा में सघन सहभागी नियोजन विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई. इसमें मनरेगा में ग्रामीणों की सहभागिता पर चर्चा की गयी. बीडीओ संंंंंंंंंंंंंंजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मनरेगा में ग्रामीणों से ज्यादा सहभागिता मिलने पर कार्यों में तेजी आयेगी. इस बाबत निर्देश कर्मचारियों को दिया़ इस मौके पर डीआरडीए के पीएमआरडीएफ रामाशीष रजक ने सभी को जानकारी दी. कार्यशाला में सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड के मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, मेट के अलावा कई एनजीओ के सदस्य उपस्थित थे़