धनतेरस को लेकर सोनुवा में सजा बाजार
फोटो फाईल संख्या 20सोनुवा6 में सोनुवा बाजार सजी लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाओं की दुकानप्रतिनिधि सोनुवा : दुर्गा व लक्ष्मी पूजा के बाद अब दीपावली की तैयारी की जा रही है. सोनुवा में घरों, दुकानों व प्रतिष्ठानों की साफ सफाई जोर-शोर से चल रही है़ घरों में रंगाई-पुताई चल रहा है . धनतेरस की खरीदारी के लिए बाजार […]
फोटो फाईल संख्या 20सोनुवा6 में सोनुवा बाजार सजी लक्ष्मी-गणेश प्रतिमाओं की दुकानप्रतिनिधि सोनुवा : दुर्गा व लक्ष्मी पूजा के बाद अब दीपावली की तैयारी की जा रही है. सोनुवा में घरों, दुकानों व प्रतिष्ठानों की साफ सफाई जोर-शोर से चल रही है़ घरों में रंगाई-पुताई चल रहा है . धनतेरस की खरीदारी के लिए बाजार मंे दुकानदारों ने अच्छी व्यवस्था की है. बैंकों में भी निकासी के लिए ग्राहकों की भरी भीड़ सोमवार को उमड़ी.