डॉक्यूमेंट्री फिल्म ओसिन्स का प्रीमियर आज
फोटो : 20 प्रिय-10लाइफ रिपोर्टर@आदित्यपुर ट्रीओ इंटरटेंमेंट द्वारा निर्मित ओल्ड स्टेप इन न्यू शूज (ओसिन्स) डॉक्यूमेंट्री फिल्म का मंगलवार को प्रीमियर होगा. 25 मिनट की इस फिल्म का एसएनटीआइ में सुबह दस से शाम पांच बजे तक सात बार प्रीमियर किया जायेगा. इस संबंध में फिल्म के निर्देशक सह डीएवी एनआइटी का छात्र सौरभ राज […]
फोटो : 20 प्रिय-10लाइफ रिपोर्टर@आदित्यपुर ट्रीओ इंटरटेंमेंट द्वारा निर्मित ओल्ड स्टेप इन न्यू शूज (ओसिन्स) डॉक्यूमेंट्री फिल्म का मंगलवार को प्रीमियर होगा. 25 मिनट की इस फिल्म का एसएनटीआइ में सुबह दस से शाम पांच बजे तक सात बार प्रीमियर किया जायेगा. इस संबंध में फिल्म के निर्देशक सह डीएवी एनआइटी का छात्र सौरभ राज ने बताया कि उक्त फिल्म में किशोरावस्था में होने वाली मानसिक बदलाव व उनके द्वारा उठाये जाने वाले कदम को दर्शाया गया है. इसमें अभिनेता के रूप में अंकित प्रियदर्शी उर्फ यश(लोयला स्कूल) , अक्षित प्रसाद (डीएवी एनआइटी), शुभम मिश्रा (गोविंद विद्यालय) व शिक्षा सिन्हा (डीएवी बिष्टुपुर) ने काम किया है.तीन दोस्तों पर आधारित है फिल्मउक्त फिल्म तीन दोस्तों पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे तीन दोस्त अलग अलग जगहों से आकर मिलते है और आपस में मिलकर अपनी समस्याओं का समाधान करते है. किशोरावस्था में होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं को मिलाकर उक्त फिल्म को बनाया गया है.