टाटा होगा जोन का बेस्ट स्टेशन

रेल जीएम ने किया टाटानगर का निरीक्षण, गलती पर लगायी फटकार, दिये कई सुझावजमशेदपुर : टाटानगर को जोन का सबसे अच्छा रेलवे स्टेशन बनाया जायेगा. इसके लिए तेजी से काम हो रहा है. यह जल्दी ही रांची से भी अच्छा स्टेशन बन जायेगा. ये बातें शनिवार को टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण करने आये दक्षिण पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:49 PM

रेल जीएम ने किया टाटानगर का निरीक्षण, गलती पर लगायी फटकार, दिये कई सुझाव
जमशेदपुर : टाटानगर को जोन का सबसे अच्छा रेलवे स्टेशन बनाया जायेगा. इसके लिए तेजी से काम हो रहा है. यह जल्दी ही रांची से भी अच्छा स्टेशन बन जायेगा.

ये बातें शनिवार को टाटानगर स्टेशन का निरीक्षण करने आये दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम एके वर्मा ने कहीं. उन्होंने कहा कि टाटानगर की ग्रोथ टाटा स्टील के साथ जुड़ी हुई है. कंपनी के आयरन ओर ट्रेन द्वारा ही आते हैं.

टाटा स्टील के 10 मिलियन टन प्रोजेक्ट के लिए रेलवे को कुछ काम करना था, जो पूरा हो गया है. श्री वर्मा ने कहा कि टाटा से सलगाझुड़ी तक तीसरी लाइन के काम में सिग्नल के कारण समस्या आ रही थी, जिसे दूर किया जा रहा है.

टाटा स्टील का आयरन ओर लाने वाली ट्रेन सीधे कंपनी में जाये, इसके लिए बल्ब लाइन बनायी जा रही है, जो एक माह में पूरी हो जायेगी. बल्ब लाइन बन जाने के बाद कंपनी में जाने वाली ट्रेन के लिए अन्य किसी रेलगाड़ी को रोकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version