एडीएल : रंगोली में दिखी पूरी कंट्री
फोटो है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची स्थित एडीएल सोसाइटी स्कूल में मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल परिसर में देश के अलग-अलग प्रांतों में बनायी जाने वाली रंगोली की झलक देखने को मिली.मिली हर रंगोली की जानकारी इस दौरान इस बात पर बल दिया गया कि रंगोली बनाने की प्रथा […]
फोटो है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची स्थित एडीएल सोसाइटी स्कूल में मंगलवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल परिसर में देश के अलग-अलग प्रांतों में बनायी जाने वाली रंगोली की झलक देखने को मिली.मिली हर रंगोली की जानकारी इस दौरान इस बात पर बल दिया गया कि रंगोली बनाने की प्रथा को किसी एक राज्य में सीमित न रख कर देश के कोने-कोने तक ले जाने की जरूरत है. इस दिशा में पहल करनी चाहिए. कार्यक्रम के संयोजक शशि भूषण दूबे ने मांडना रंगोली (मध्य प्रदेश), अल्पना (बंगाल), कोलम (तमिलनाडु), पगल्या (राजस्थान), कुथी विलाक्कू (कर्नाटक), स्वास्तिक (महाराष्ट्र), अरीपना (बिहार), मुग्गलू (आंध्रा), पाखम्भा (मणिपुर), अनियाल (केरल) रंगोली के बारे में बताया. कार्यक्रम के दौरान विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर चीफ गेस्ट डॉ शंकर दत्ता, प्रभात कुमार, शिव कुमार, केएन भानु, उमेश चंद्र सिन्हा, एसबी दुबे, संजीव, आइपी सिंह, मनोज तरुण, पंकज, गोविंद, रंजना, अमिता राय समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाओं उपस्थित रहे.