स्पेशल बच्चों के दीये की अच्छी सेलिंग
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर स्कूल ऑफ होप के स्पेशल बच्चों ने दीया, मोमबत्ती, डिजाइनर दीया, अगरबत्ती समेत दीवाली के मौके पर उपयोग में आने वाली कई चीजें बनायीं. इसे लेकर मंगलवार को टाटा कंसल्टेंसी इंजीनियरिंग सर्विसेज कैंपस में एक स्टॉल लगाया गया. मिल रहा अच्छा रिस्पांस स्टॉल पर स्कूल ऑफ होप के बच्चों की ओर […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर स्कूल ऑफ होप के स्पेशल बच्चों ने दीया, मोमबत्ती, डिजाइनर दीया, अगरबत्ती समेत दीवाली के मौके पर उपयोग में आने वाली कई चीजें बनायीं. इसे लेकर मंगलवार को टाटा कंसल्टेंसी इंजीनियरिंग सर्विसेज कैंपस में एक स्टॉल लगाया गया. मिल रहा अच्छा रिस्पांस स्टॉल पर स्कूल ऑफ होप के बच्चों की ओर से तैयार की गयी सामग्री सेल की गयी. टीएमएच के ओपीडी के पास भी स्टॉल लगाया गया था. दोनों जगह मिला कर करीब 4000 रुपये के दीये बेचे गये. स्कूल ऑफ होप के बच्चों की ओर से बनाये गये दीये को लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे से स्कूल कैंपस में भी दीये-मोमबत्ती बेची जायेगी. यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिये दी गयी.