21 करोड़ का रहा झाड़ू, कपड़ा व फर्नीचर का बाजार (फोटो : 21 आनंद-1 व 2)
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर धनतेरस के अवसर पर लोगों में धार्मिक व लोक मान्यताओं के प्रति आस्था देखी गयी. बाजार में सोने-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स आदि के साथ झाड़ू की भी अच्छी सेलिंग रही. हर व्यक्ति ने कम-से-कम एक झाड़ू की खरीदारी जरूर की. एक-एक झाड़ू 50 से 75-80 रुपये तक में बिका. विक्रेताओं के अनुसार […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर धनतेरस के अवसर पर लोगों में धार्मिक व लोक मान्यताओं के प्रति आस्था देखी गयी. बाजार में सोने-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स आदि के साथ झाड़ू की भी अच्छी सेलिंग रही. हर व्यक्ति ने कम-से-कम एक झाड़ू की खरीदारी जरूर की. एक-एक झाड़ू 50 से 75-80 रुपये तक में बिका. विक्रेताओं के अनुसार धनतेरस के अवसर पर शहर में झाड़ू का कारोबार अनुमान के तौर पर 15 लाख से अधिक का रहा.रेडीमेड गार्मेंट्स व फर्नीचर की भी ग्राहकी तेजइस मौके पर कपड़ों की दुकानों में भी अच्छी भीड़ देखी गयी. कपड़ों में रेडीमेड गार्मेंट्स की मांग अधिक रही. ब्रांडेड समेत अन्य कपड़े की दुकानों में भीड़ दिखी. जींस, फॉरमल शर्ट के अलावा रेडीमेड कोट-पैंट, टाई आदि की भी डिमांग रही. कुरता-जींस, कुरता-पायजामा की भी खरीदारी लोगों ने की. —————————-झाड़ू : 75 लाखकपड़ा : 12 करोड़फर्नीचर : 08 करोड़————————- धनतेरस पर सुबह से ही झाड़ू की बिक्री शुरू हो गयी थी. लगभग हर व्यक्ति ने कम-से-कम एक झाड़ू जरूर खरीदा.विक्रेता, साकची—————————धनतेरस के दिन कुछ भी खरीदें, कम-से-कम एक झाड़ू जरूर खरीदती हूं. झाड़ू को लक्ष्मी माना जाता है. इसलिए मैंने भी झाड़ू खरीदी.बॉबी, खरीदार