जुगसलाई : विवाह रचा कर लौटा युवक लापता (रियाज) (फोटो नहीं दिख रही है)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई महतो पाड़ा रोड मिल्लतनगर का रहने वाला मो रियाज शादी के दूसरे दिन से गायब है. काफी खोजबीन के बाद रियाज का पता नहीं चलने पर इसकी जानकारी जुगसलाई पुलिस को दी गयी है. रियाज के भाई रिजवान ने बताया है कि 18 अक्तूबर को धनबाद में रियाज की शादी हुई थी. […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई महतो पाड़ा रोड मिल्लतनगर का रहने वाला मो रियाज शादी के दूसरे दिन से गायब है. काफी खोजबीन के बाद रियाज का पता नहीं चलने पर इसकी जानकारी जुगसलाई पुलिस को दी गयी है. रियाज के भाई रिजवान ने बताया है कि 18 अक्तूबर को धनबाद में रियाज की शादी हुई थी. दूसरे दिन सुबह बारात घर लौटी. सुबह रियाज अपने घर से कुछ काम करने की बात कह कर निकला और वापस नहीं लौटा. रियाज के घर से जाने लापता होने के बाद से दुल्हन समेत सभी लोग परेशान हैं.